दिल्ली में रात 12 बजे तक होगा रामलीला का मंचन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लवकुश रामलीला कमेटी
के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 15 अक्तूबर से शुरू होने वाली
रामलीलाओं के मंचन का समय बढ़ाकर रात 12 बजे तक करने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने
सहमति जता दी।

मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक को लेकर लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन
कुमार ने बताया कि दिल्ली में रामलीला मंचन और लाउडस्पीकर बजाने का समय रात 10 बजे से
बढ़ाकर रात 12 बजे करने की मांग की गई। इस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई। इसे लेकर जल्द
अधिसूचना जारी की जाएगी।

मुलाकात के दौरान सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल भी मौजूद रहे।
बुकिंग का समय बढ़ाने की मांग


प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को दिल्ली नगर निगम से संबंधित समस्याओं से भी अवगत कराया।
आमतौर पर 40 दिनों के लिए कमेटियों को नगर निगम मैदान की बुकिंग देता है, लेकिन इस बार कुछ
जगहों पर नगर निगम ने सिर्फ दस दिन की बुकिंग की है। प्रतिनिधिमंडल ने बुकिंग का समय बढ़ाने की
मांग की, जिस पर सीएम ने सहमति दे दी। इसके अलावा रामलीला मैदानों में मच्छर पनपने से रोकने
के लिए दवा के छिड़काव की मांग भी की गई।


राजधानी में होती हैं 650 रामलीलाएं
सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री हर वर्ष रामलीला और दशहरे पर शामिल होते हैं।
इस वर्ष भी शामिल होंगे। दिल्ली में छोटी-बड़ी मिलाकर लगभग 650 रामलीलाएं होती हैं।

Related posts

Leave a Comment