Rajasthan, एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां बारिश के साथओले पड़ने की वजह से आम जनजीवन बेहाल हो गया है। राजस्थान में इन दिनों जमकर ओले पड़रहे हैं। वहीं मौसम विभाग का मानना है कि अभी भी यहां के लोगों को ओलों से राहत नहीं मिलनेवाली है। राजस्थान के कई जिलों में ओले गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बारिश कोलेकर भी मौसम विभाग ने सचेत किया है। ओले पड़ने की वजह से किसानों को भी दिक्कतों कोसामना करना पड़ रहा है, इससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।
ओले से फसलों को हुआ नुकसानदरअसल, Rajasthan के शेखावाटी क्षेत्र में शुक्रवार शाम को हुई भारी ओलावृष्टि से पूरा इलाका सफेदचादर में तब्दील हो गया। चूरू और झुंझुनूं जिलों में अचानक हुई इस प्राकृतिक आपदा ने किसानों कोगहरे संकट में डाल दिया है। ओलावृष्टि के कारण सबसे अधिक नुकसान सरसों, चना और तारामीराकी फसलों को हुआ है। यह फसलें लगभग पककर तैयार थीं, लेकिन ओलों की मार ने किसानों कीमेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में फैली सफेद ओलों की परत ने ग्रामीणों को चौंका दिया।

Rajasthan
बर्बादफसलों को देखकर किसानों की आंखों में मायूसी साफ झलक रही है, और वे सरकार से उचितमुआवजे की मांग कर रहे हैं।कई जगहों पर बिजली बाधित
वहीं ओलावृष्टि के दौरान आए तेज आंधी-तूफान से कई इलाकों में बिजली के पोल और पेड़ उखड़गए। इससे गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई, और लोग पूरी रात अंधेरे में रहने को मजबूर हुए।कई जगहों पर तार टूटने से बिजली बहाल करने में दिक्कतें आ रही हैं। किसानों ने प्रशासन से जल्दसे जल्द सर्वे करवाकर राहत राशि जारी करने की अपील की है।
अधिकारियों का कहना है किनुकसान का आकलन कर प्रभावित किसानों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। वहीं मौसम विभाग काकहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर 1 मार्च तक बना रहेगा, जिससे कुछ स्थानों पर बारिश औरतेज हवाएं चल सकती हैं। इसके बाद मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
http://यमुना Film City में 2027 से शुरू होगा ‘लाइट साउंड और एक्शन’ : बोनी कपूर
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm