दिल्ली मेट्रो नेटवर्क काफी बढ़ गया है। आज के समय राजधानी के
हर कोने-कोने में मेट्रो पहुंच चुकी है।
मेट्रो का सफर जितना आरामदायक है उतन रोजाना लाखों लोग
बिना ट्रैफिक से अपने ऑफिस पहुंचने में मददगार हैं। हालांकि दिल्ली मेट्रो पिछले वक्त से रीलबाजों का
रील बनाने अड्डा भी बन गया है।
हर हफ्ते एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल रहता है, जिसमें
कुछ लोग मेट्रो में डांस कर रहे होते हैं या फिर वायरल होने के लिए कोई अजीब हरकतें करते हैं। इन
सबको ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने रीलबाजों के लिया सख्त ऐक्शन, दिल्ली मेट्रो में रील बनाने
पर अब रीलबाजों को पुलिस के हवाले भी किया जा सकता है। दिल्ली मेट्रो में रील बनाने पर आपसे
500 रुपये तक का जुर्माना वसूला जा सकता है,
अगर आप अश्लील हरकतें या फिर लोगों को परेशान
कर रहे हैं तो आपको पुलिस के हवाले भी किया जा सकता है। यानी रील बनाने को लेकर आपको जेल
की हवा भी खानी पड़ सकती है।