नई दिल्ली,लोकसभा में विपक्ष के नेता Rahul Gandhi के काफिले को बुधवारको दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोक लिया। उनके साथ कांग्रेस महासचिव एवंसांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं।कांग्रेस पार्टी के अनुसार, श्री गांधी और उनके दल के लोग उत्तर प्रदेश के संभल कस्बे के लिए जा रहेथे, जहां पिछले दिनों एक विवादास्पद धार्मिक स्थल के सर्वे को लेकर हिंसक प्रदर्शन में कई लोगों कीमौत हो गयी थी।कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “श्री गांधी और सुश्री वाड्रा के नेतृत्व में हमारेप्रतिनिधिमंडल को गाजियाबाद में सीमा पर रोक लिया गया।

Rahul Gandhi
हमारा प्रतिनिधिमंडल संभल जा रहाथा।” पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की इस कार्रवाई का क्या कारण हो सकता है। लोकसभा मेंविपक्ष के नेता संभल में हिंसा के कारण अपनों की जान गंवाने वाले परिवारों के साथ मिलने जा रहेथे।
कांग्रेस के काफिले को दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर गाजियाबाद में रोके जाने से अफरा-तफरी मचगयी और भारी जाम लग गया।
http://संभल जा रहे Rahul Gandhi के काफिले को गाजियाबाद में रोका गया
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma