जेवर – बृहस्पतिवार को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ ने जेवर टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया की सुबह 10 बजे संगठन के कार्यकर्ता जेवर टोल प्लाजा पर पहुंच कर धरने पर बैठ गए
करीब दो बजे टोल प्रबंधक जेके शर्मा व स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ किसानों के बीच धरना स्थल पर पहुंचे किसानों की समस्याओं को सुना किसानों ने पांच सूत्रीय मांगो का ज्ञापन टोल प्रबंधक जेके शर्मा को सौंपा टोल प्रबंधक द्वारा किसानों सभी मांगो का निस्तारण कराने का एक सप्ताह का समय मांगा किसानों की मुख्य मांग क्षेत्रीय किसानों को आईडी के आधार पर टोल प्लाजा पर निशुल्क निकाला जाए
,जीरो पाइंट से लेकर जेवर तक हाईवे के समीप सर्विस रोड बनाया जाए तथा जिन किसानों की जमीन पर हाइवे बनाया उन किसानों के बच्चों को योग्यता के आधार पर अनिवार्य रूप से रोजगार दिया जाए सहित आदि मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त किया तथा कुछ समय के लिए जेवर टोल प्लाजा पर सभी बूथ फ्री कर दिये गये थे आज के धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता पप्पू प्रधान व संचालन सतीश कनारसी ने किया
इस मौके पर मास्टर इन्द्रपाल सिंह,जगदीश शर्मा,पप्पे नागर, मोहनपाल नागर,बिक्रम नागर,अमित अवाना,सुभाष भाटी,राममेहर प्रधान,जितेन्द्र शयौरान,आशु खान,डॉ जाफर खान,सहदेव भाटी,अमित नागर,नीरज कसाना,हेमराज बीडीसी,दीन मौहम्मद,इरशाद खान,अर्जुन प्रजापति,अकरम खान,दुर्गेश शर्मा,रवि नागर,मनवीर नागर,अरूण खटाना,हिमाचल कसाना सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे