Greater noida सेक्टर-36 में पानी न आने से परेशानी

Greater noida, सेक्टर 36 में जलापूर्ति बाधित होने के कारण निवासियों कोशनिवार सुबह समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह-सुबह घर में पानी न होने पर लोगों कोरोजमर्रा के कार्य में दिक्कत हुई। आरोप है कि आए दिन जलापूर्ति बाधित हो रही है।

Greater noida

आरडब्ल्यूएउपाध्यक्ष सुनील नागर ने बताया कि शनिवार सुबह घरों में जलापूर्ति नहीं हुई। जब लोगों ने सुबहउठकर टंकी खोली तो पानी नहीं आया। आए दिन लोगों को पानी की किल्लत का सामना करनापड़ता है। पानी के टैंकर भेजना कोई स्थाई समाधान नहीं है। प्राधिकरण समस्या का स्थाई समाधाननहीं कर रहा।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://Greater noida सेक्टर-36 में पानी न आने से परेशानी

Related posts

Leave a Comment