वाराणसी,यूट्यूबर elvish yadav ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर मेंर्शन किए थे। यहां उन्होंने फोटो भी खिचवाई थी, जिसको लेकर अब उनके खिलाफ विरोध तेज होगया है। वाराणसी के गंगा किनारे स्थित घाटों पर elvish yadav के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं।

उन्हें सांपों के जहर का सौदागर बताया गया है। साथ ही elvish yadavको वीआईपी दर्शन कराने को लेकरजांच की मांग की गई है। पोस्टर में लिखा है कि भोलेनाथ को सांप पसंद हैं, सांपों के जहर कासौदागर नहीं। elvish yadav को हमारे आराध्य काशी विश्वनाथ धाम में वीआईपी ट्रीटमेंट की जांचकर कार्रवाई की जाए।
elvish yadav के खिलाफ लगे पोस्टर
ये पोस्टर दीपक सिंह नाम के शख्स द्वारा गंगा किनारे घाटों पर लगाए गए हैं। पोस्टर लगवाने वालेदीपक सिंह राजपूत ने कहा, “बाबा विश्वनाथ की नगरी में देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए आतेहैं। कांवड़िए और आम जनता लाइन में लगकर बाबा के दर्शन करते हैं। लेकिन, सांपों के जहर केसौदागर elvish yadav को वीआईपी ट्रीटमेंट देकर मंदिर में दर्शन कराए गए। वह कुछ दिन पहले हीजेल से छूटकर आया और उस पर सांपों के जहर का सौदा करने का आरोप है।

यही नहीं, कुछ दिनपहले ही ईडी ने उससे घंटों तक पूछताछ भी की, लेकिन इसके बावजूद उसे मंदिर में वीआईपी दर्शन
कराया गया।”उन्होंने मंदिर समिति पर सवाल उठाए और कहा, “आम जनता घंटों लाइन में लगकर बाबा काआशीर्वाद लेती है, लेकिन elvish yadav को किस आधार पर मंदिर में वीआईपी दर्शन कराए गए।
इस बात का मंदिर समिति को जवाब देना चाहिए। हिंदुस्तान के सभी सनातनी समाज के लोग इस\बात से आहत हैं और हम इसका विरोध करते हैं। जो शख्स सांपों के जहर का सौदा करता है, उसेमंदिर में वीआईपी दर्शन कराना सही नहीं है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और जेल भेजनाचाहिए।” बता दें कि elvish yadav उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे पर आए थे। यहां उन्होंने अपनी टीम केसाथियों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए थे।
elvish yadav के खिलाफ काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में तस्वीरें क्लिक करने को लेकर वाराणसीके उपायुक्त से शिकायत की गई थी। मंदिर के अंदर फोटोग्राफी के आरोप को लेकर संयुक्त पुलिसआयुक्त के. एजिलरसन ने बताया कि कुछ लोगों ने elvish yadavके खिलाफ शिकायत दी है। इससंबंध में जांच के आदेश दे दिए हैं और उचित कार्रवाई की जाएगी।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://बदरीनाथ दर्शन कर वापस आते दंपत्ति का Vehicle crashed, पति की मृत्यु, पत्नी घायल