UPSC के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में पहुंची Pooja Khedkar

नई दिल्ली,पूर्व UPSC प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर ने उनकीउम्मीदवारी को रद करने के संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के निर्णय को दिल्ली हाईकोर्ट मेंचुनौती दी है। Pooja Khedkar ने याचिका में कहा है कि UPSC के पास उनके खिलाफ कार्रवाई करने कीकोई शक्ति नहीं है।

UPSC


31 जुलाई को UPSC ने पूजा की उम्मीदवारी को किया रद Pooja Khedkar ने तर्क दिया कि एक बार परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में चयनित और नियुक्त होनेके बाद उनकी उम्मीदवारी को अयोग्य घोषित करने की यूपीएससी की शक्ति समाप्त हो जाती है।31 जुलाई को UPSC ने Pooja Khedkar की उम्मीदवारी को रद कर दिया था, साथ ही भविष्य में उन परपरीक्षा में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Related posts

Leave a Comment