गंभीर श्रेणी में पहुंचा दिल्ली के छह इलाकों का प्रदूषण

सोमवार को यह 333 अंक था। चौबीस घंटे के भीतर इसमें 35
अंकों की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, छह इलाकों का सूचकांक 400 अंकों के पार पहुंच गया है। इसमें कई
रिहायशी इलाके शामिल हैं।

मानकों के मुताबिक हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 100 से कम
और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर ही उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है। मंगलवार को दिल्ली-
एनसीआर की हवा में पीएम 10 का औसत स्तर 275 और पीएम 2.5 का औसत स्तर 159 माइक्रोग्राम
प्रति घन मीटर पर रहा।

यानी दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषक कणों का स्तर मानकों से पौने तीन
गुने के लगभग ज्यादा है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान हवा
की गति आमतौर पर दस किलोमीटर प्रति घंटे से कम रहेगी। इसके चलते प्रदूषक कणों का बिखराव भी
धीमा रहेगा और प्रदूषण का स्तर लगभग ऐसा ही रहेगा।

Related posts

Leave a Comment