लिफ्ट में फंसे परिवार के 6 लोगों को पुलिस ने सुरक्षित निकाला, मिला 25,000 रुपये का पुरस्कार

लिफ्ट से निकलने के बाद परिवार ने पुलिस का आभार जताया और बताया कि वे 45 मिनट तक फंसे रहे, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सुरक्षित बच गए। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त यातायात/नोडल अधिकारी यू.पी. 112 के पर्यवेक्षण में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस कमिश्नर ने पीआरवी कर्मियों को 25,000 रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। सोसाइटी के निवासियों ने भी पुलिस की तत्परता की जमकर सराहना की।

पीड़ित परिवार

गौतमबुद्ध नगर, 10 जून 2025: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित सीनियर सिटीजन सोसाइटी, जी-ब्लॉक में 8 जून 2025 को तड़के 3:30 बजे एक परिवार के 6 लोग लिफ्ट में फंस गए। करीब 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहने के बाद परिवार ने हारकर यू.पी. 112 पर कॉल किया।

लिफ्ट से बाहर निकलते

सूचना मिलते ही पीआरवी 2554 की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना उस समय हुई जब वृंदावन से लौटा एक परिवार सीनियर सिटीजन सोसाइटी में दूसरी मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुआ।

लिफ्ट के ओवरलोड होने के कारण वह अचानक रुक गई, जिससे परिवार के लोग घबरा गए। कई जगह कॉल करने की असफल कोशिशों के बाद उन्होंने 112 पर संपर्क किया।

लिफ्ट से बाहर निकलते

पीआरवी कमांडर उपनिरीक्षक सूरजपाल, सब कमांडर आरक्षी राजकुमार और चालक होमगार्ड जयप्रकाश भाटी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोहे की रॉड की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट का दरवाजा खोलकर सभी 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

लिफ्ट से निकलने के बाद परिवार ने पुलिस का आभार जताया और बताया कि वे 45 मिनट तक फंसे रहे, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सुरक्षित बच गए। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त यातायात/नोडल अधिकारी यू.पी. 112 के पर्यवेक्षण में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस कमिश्नर ने पीआरवी कर्मियों को 25,000 रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। सोसाइटी के निवासियों ने भी पुलिस की तत्परता की जमकर सराहना की।

Related posts

Leave a Comment