उत्तर प्रदेश मुरादाबाद फिर से मांगी थी रंगदारी। पुलिस ने [BJP] के जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है। गजेंद्र पर डॉक्टर से (2.65) लाख रुपये रंगदारी वसूलने का आरोप है।आईएमए के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. बीपीएस लोचब ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं हिंदू कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गजेंद्र चौधरी पर (2.65) लाख रुपये रंगदारी वसूलने का केस दर्ज करवाया था।उनका कहना है था कि रकम नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। डॉ. लोचब की पत्नी अंजू लोचब भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रह चुकी हैं।
रेडियोलॉजिस्ट डॉ. लोचब का घर और क्लीनिक मझोला थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर चौराहा स्थित कुंज विहार में है।उनका आरोप है कि क्लीनिक पर पहुंचे गजेंद्र चौधरी ने खुद को भाजपा युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बताते हुए रकम मांगी। न देने पर तमंचा तानकर उनकी जेब से (65) हजार रुपये निकाल लिए। उन्होंने डर के कारण चुप्पी साधे रखी।इसके बाद (10 फरवरी 2022) की रात करीब (8.30) बजे क्लीनिक पर आए एक व्यक्ति ने फोन पर गजेंद्र चौधरी से बात कराई और दो लाख रुपये मांगे। तब उन्होंने घर से मंगाकर रकम उस व्यक्ति को दी।
अब फिर रंगदारी मांगी जा रही है और धमकी दी जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।