PM MODI
PM MODI ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से लगातारतीसरी जीत दर्ज करते हुए अपने निकतटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अजय राय को डेढ लाख से अधिकमतों से हराया है हालांकि इस बार उनकी जीत का अंतर काफी घट गया है।निर्वाचन आयोग के अनुसार वाराणसी संसदीय सीट पर श्री मोदी ने 6 लाख 12 हजार 970 मतहासिल कर श्री राय को एक लाख 52 हजार 513 मतों से हराया। श्री राय को 4 लाख 60 हजार457 वोट मिले।

बहुजन समाज पार्टी के अतहर जमाल लारी 33 हजार 766 मतों के साथ तीसरेस्थान पर रहे।PM MODI ने वाराणसी सीट पर 2019 के चुनाव में 6 लाख 74 हजार 664 मत हासिल कर कांग्रेसउम्मीदवार अजय राय को 4 लाख 79 हजार मतों से हराया था।भाजपा इस बार भी वाराणसी से बड़ी जीत की उम्मीद कर रही थी, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार नेअच्छा प्रदर्शन करते हुए पार्टी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

वाराणसी की सीट को बेहद महत्वपूर्णमाना जाता है और इसका असर आस पास के संसदीय क्षेत्रों पर भी पड़ता है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Delhi की सभी सात सीट पर भाजपा उम्मीदवार आगे, पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न