एजी एनवायरों द्वारा महा अभियान अंतर्गत plantation

Gautam budh nagar – शुक्रवार को भारत युवा परिषद संस्था द्वारा plantation महाभियां अंतर्गत नोएडा के सेक्टर 138 में बड़े पैमाने पर plantation किया गया।इस मौके पर आदेश त्यागी ने कहा की हम सभी को रोड के किनारे फुटपाथ पर ज्यादा से ज्यादा फलों फलदार वृक्ष लगाने चाहिए जिससे कि आने-जाने वाले पैदल यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा फल मिल सके और वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं छाया देते हैं

plantation

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान देसमाज में अच्छे कार्य करने वाले साथियों को सम्मान के रूप में पौधे भी भेंट किए।

आदेश कौशिक (अध्यक्ष भारत परिषद ) जी ने सभी से आव्हान किया कि अपने वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित व उज्ज्वल बनाने के लिए इस महाभियान से जुड़ें। इसलिए हम सभी को बरसात के टाइम वृक्षारोपण करना चाहिएइस नेक कार्य में दिनेश भाटी (मंडल अध्यक्ष कासना बीजेपी) राजेश सूरी (डे नाइट संस्था) , राहुल राठी ,तेजवीर भाटी,जोनी त्यागी, विक्रम भाटी,आशीष,दीपक भाटी, शहनवाज,पंकज (A.G एनवायरो),लक्की त्यागी, गीता त्यागी (महिला अध्यक्ष जिला गाजियाबाद),संजीव आदि शामिल रहे।

ttp://Kargil Vijay Diwas भारत माता की जय के नारो से गूंज उठा Collectorate Auditorium

Related posts

Leave a Comment