ग्रेटर नोएडा में पौधरोपण Plantation अभियान, जनसहभागिता पर जोर, दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

ग्रेटर नोएडा में पौधरोपण Plantation अभियान, जनसहभागिता पर जोर, दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

ग्रेटर नोएडा, 30 जून 2025: एनसीआर के सबसे हरे-भरे शहर ग्रेटर नोएडा को और हरियाली से सराबोर करने के लिए प्राधिकरण ने व्यापक पौधरोपण Plantation अभियान शुरू किया है।

Plantation
CEO रवि कुमार एनजी

शासन द्वारा सवा लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इसे बढ़ाकर दो लाख पौधों तक कर दिया है। इस अभियान में बड़े पौधों के साथ-साथ झाड़ी प्रजाति के पौधे भी शामिल होंगे।

Plantation
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस उद्यान विभाग की टीम के साथ बैठक करती

सोमवार को प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने उद्यान विभाग की टीम के साथ बैठक की और अभियान को सफल बनाने के लिए जनसहभागिता पर बल दिया।

इसके लिए आरडब्ल्यूए, एनजीओ, सामाजिक संगठनों और ग्राम संगठनों का सहयोग लिया जाएगा।

उद्यान विभाग के प्रभारी डीजीएम संजय कुमार जैन और सहायक निदेशक बुद्ध विलास को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

बैठक में केंद्रीय विहार सोसाइटी और फ्लोरीकल्चर सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने ग्रीन बेल्ट के Plantation रखरखाव की इच्छा जताई।

Plantation
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस

केंद्रीय विहार सोसाइटी ने अपनी समिति के सामने की ग्रीन बेल्ट और फ्लोरीकल्चर सोसाइटी ने ईटा वन में ग्रीन बेल्ट को विकसित करने का प्रस्ताव दिया।

इसके अलावा, आईआईपीपीटी संस्था के सचिव संजीव कुलश्रेष्ठ ने 10 एकड़ क्षेत्र में 25 हजार पौधे लगाने और उनके रखरखाव का प्रस्ताव रखा।

इन संगठनों को ग्रीन बेल्ट की साइट विजिट भी कराई गई है। सीईओ का आह्वान: सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा, “पौधरोपण Plantation का दायित्व केवल सरकारी संस्थानों तक सीमित नहीं है।

ग्रेटर नोएडा का हर नागरिक कम से कम एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे।

बालकनी में गमलों में भी पौधे लगाएं, इससे शुद्ध हवा मिलेगी।”

ये भी पढ़ें…….

इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP

जीएनआईओटी में मेराकी कार्यक्रम का भव्य आयोजन, युवाओं को मिली प्रेरणा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही,रोज़ा याकूबपुर की बदहाल सड़कें,जनता परेशान

Follow this page: @UNNEWS_24X7

नोएडा प्राधिकरण को जल्द ही मिलेगा उसका नया आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रशासनिक भवन।


 

Related posts

Leave a Comment