स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी सोमवार को मांगों को लेकर ऑनलाइन
हड़ताल पर रहे। इस कारण मरीजों को टेलीमेडिसन के जरिए उपचार नहीं मिल सका। वहीं, टीबी रोगियों
को पुष्टाहार राशि और निक्षय पोर्टल पर भी कोई डाटा अपडेट नहीं किया गया। मंगलवार को भी
कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी।
टीबी कंट्रोल इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन जनपद गाजियाबाद के
महामंत्री चन्द्र प्रकाश गौड़ ने बताया कि स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियो के वेतन
विसंगति समेत अन्य मांगों को समाधान नहीं हो सका है। जिससे संविदा कर्मचारियों में बहुत रोष है।
विभिन्न मांगों के संबंद्ध में प्रदेश अध्यक्ष सुनैना अरोरा के आहवान पर 11 और 12 मार्च 2024 को पूरे
प्रदेश में ऑनलाइन रिपोर्टिंग ठप (डिजिटल स्ट्राइक) करने का निर्णय लिया गया है। सोमवार को
ऑनलाइन कार्य नहीं होने पर टेलीमेडिसन, डीबीटी, जेएसवाई समेत अन्य डेटा ऑनलाइन नहीं किया जा
सका।
हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहेगी। दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के बाद भी मांगें पूरी नहीं
होने पर मजबूरन बड़ा आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा।