पूर्णिया से निर्दलीय सांसद Papu yadav को Lawrence Bishnoi Gang सेजान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा घेरा बढ़ाने की मांग की है। Papu yadav ने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर अपने लिए ‘वाई श्रेणी’ की सुरक्षा बढ़ाकर ‘जेडश्रेणी’ करने की मांग की है। पूर्णिया के सांसद ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भीकी है।पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखाकि मैं अपने जीवनकाल में एक बार बिहार विधान सदस्य तथा 6 बार संसद सदस्य (लोकसभा) केरूप में निर्वाचित हुआ हूं।

Lawrence Bishnoi Gang
इस दौरान मुझ पर तथा मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ है। कईबार नेपाल के माओवादी संगठन सहित कई जातिवादी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। मैंऊपर वाले के कृपा से बचता रहा।उन्होंने आगे लिखा कि नेपाल के उग्रवादी संगठन माओवादी ने जब मेरे मोबाइल पर धमकी दी थी।केंद्रीय गृह विभाग द्वारा मुझे 2015 में वाई प्लस (थ्रेट) सुरक्षा घेरा में रखा गया था। साल 2019 मेंमेरे सुरक्षा घेरा को घटाकर वाई श्रेणी की सुरक्षा घेरा में मुझे रखा गया है। मेरा सुरक्षा घेरे में कमीका फायदा उठाते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कई हत्या के शातिर अपराधी ने अपने फेसबुक परलाइव होकर मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दीं।
इतना ही नहीं, घर में घुसकर मुझे जान से मारने कीधमकी भी दी गई। उसके खिलाफ मैंने आपको लिखित जानकारी दी थी।इसकी जानकारी मैंने बिहार के मुख्यमंत्री समेत गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक को भी दी थी। मेरादुर्भाग्य यह है कि किसी ने आज तक इसकी सुध नहीं ली। आज जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग लगातारदेश में घटना पर घटना कर रहा है। मैंने एक राजनीतिक व्यक्ति होने के कारण घटना का विरोधकिया।‘विरोध करने पर Lawrence Bishnoi Gang के प्रमुख ने मुझे जान मारने की धमकी मेरे मोबाइल पर दी है।जिसकी कॉपी मैं सहज उपलब्धता के लिए संलग्न कर रहा हूं। इतनी बड़ी जानलेवा धमकी देने केबावजूद मेरी सुरक्षा के प्रति बिहार के गृह मंत्रालय एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय मेरे सुरक्षा के प्रति
निष्क्रिय दिख रहा है। लगता है, मेरी हत्या के बाद ही लोकसभा एवं विधानसभा में शोक संवेदनाजताने के लिए ही सक्रिय होगें।उन्होंने अनुरोध किया कि समय रहते मेरी सुरक्षा घेरा को ‘वाई श्रेणी’ से बढ़ाकर ‘जेड श्रेणी’ सुरक्षाघेरा किया जाए। साथ ही बिहार के सभी जिलों में पुलिस एस्कॉट समेत कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्तसुरक्षा की सख्त व्यवस्था की जाए।
यदि ऐसा नहीं किया गया तो मेरी हत्या कभी भी हो जाएगी।इसकी जिम्मेदारी केंद्र और बिहार सरकार की होगी।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
/Noida बच्चे से ‘बैड टच’ के मामले में बस चालक को तीन साल की जेल