Noida।रविवार देर रात Noidaके सेक्टर-11 में एक दर्दनाक हादसा हो गया।जिसमें एकट्रैक्टर ने ऑल्टो कार में इतनी जोरदार टक्कर मारी की गाड़ी केपरखच्चे उड़ गए।हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गयी।वही एक की हालत गंभीर है।
जिसका इलाज मेट्रो अस्पताल में चल रहा है।चारों युवक दिल्ली के रहने वाले थे।आपको बता दे कि दिल्ली निवासी पांच युवक हिमांशु,मोहित,विशाल,मनीश और उत्तमजो आपस में दोस्त थे।रविवार देर रात दिल्ली से Noida खाना खाने आये थे।खाना खा जब वो दिल्ली की तरफ जा रहे थे तो हिमांशु गाड़ी चला रहा था।बीच रास्ते में सैक्टर-11 शिवानी फर्नीचर के पास ट्रैक्टर ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी।
Noidaके सेक्टर-11 में एक दर्दनाक हादसा
गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गये।मौके पर जमा भीड़ ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से युवकों को कार से बाहर निकाला।जिसमें हिमांशु,मोहित,विशाल की मौत मौके पर ही हो गयी।मनीश की मौत इलाज के दौरान हो गयी।वही उत्तम की हालत गंभीर है।एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि रविवार रात करीब 2 बजे एक ऑल्टो से 5 लड़के दिल्ली की ओर जा रहे थे। शिवानी फर्नीचर सेक्टर-11 के पास ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई।
एक को अस्पताल भेजा गया।वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। एक का इलाज चल रहा है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma