सफार्बाद में Encroachment हटाने गई Noida Authority की टीम का विरोध

Noida Authority

Noida, सफार्बाद में बिल्डर के लिए आवंटित जमीन के बराबर में हो रखे Encroachment को हटाने गई Noida Authority की टीम को बुधवार को किसानों के विरोध के कारणखाली हाथ लौटना पड़ा। दो किसान यूनियन के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। किसानों ने जमकर Noida Authority के खिलाफ नारेबाजी की। वर्क सर्किल-5 की टीम पुलिस फोर्स के साथ सर्फाबाद गांवपहुंची।

यहां मुख्य रास्ते पर एक बिल्डर की संपत्ति के बराबर में किसान की जमीन पर दुकानें असैाअन्य निर्माण हो रखा है, जिसको हटाने के लिए प्राधिकरण की टीम वहां पहुंची। इसकी जानकारीभारतीय किसान परिषद और भारतीय किसान यूनियन मंच को लग गई। जानकारी मिलते ही करीब100 किसान मौके पर पहुंच गए और Noida Authority की कार्रवाई का विरोध करने लगे। इस दौरान Noida Authority के दो तहसीलदार, एसीपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

टीम की किसानों सेकहासुनी और नोकझोंक भी हुई। किसानों ने आरोप लगाया कि ये जमीन आबादी की है और आबादी
निस्तारण का मामला हाई पावर कमेटी के पास है, इसलिए इसे नहीं तोड़ा जाएगा। वहीं, प्राधिकरणके अधिकारियों ने खसरा नंबर 160 के दस्तावेज प्रस्तुत किए और बताया गया कि ये जमीन 290वर्गमीटर है।

इसकी कीमत करीब चार करोड़ के आसपास है और मास्टर प्लान 2031 के अनुसारनियोजित है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच काफी नोकझोंक हुई। इसके बाद Noida Authorityकी टीम कोबिना कार्रवाई किए लौटना पड़ा।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://सफार्बाद में Encroachment हटाने गई Noida Authority की टीम का विरोध

Related posts

Leave a Comment