सभी एसटीपी STP पर लगेगा ऑनलाइन कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम, बादलपुर से शुरूआत

STP

सभी एसटीपी STP पर लगेगा ऑनलाइन कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम, बादलपुर से शुरूआत

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपने सभी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) STP को ऑनलाइन कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस करने की योजना शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत बादलपुर स्थित 2 एमएलडी क्षमता के एसटीपी STP से हो चुकी है, जहां अब ऑफिस से ही इसकी निगरानी की जा रही है।

STP
ACEO PRERNA SINGH

नमामि गंगा परियोजना के तहत प्रदेश के सभी एसटीपी STP को इस अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ा जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सीवर विभाग को सभी एसटीपी STP में तत्काल ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत अगला लक्ष्य सेक्टर ईकोटेक-2 (15 एमएलडी) और ईकोटेक-3 (20 एमएलडी) के एसटीपी STP हैं, जहां दो सप्ताह में यह सिस्टम लागू हो जाएगा।

वहीं, कासना के 137 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी STP पर एक महीने में यह सिस्टम स्थापित करने के लिए टेंडर जारी किया गया है।
प्रत्येक एसटीपी STP पर इस सिस्टम को लगाने में करीब 30 लाख रुपये का खर्च आएगा, जिसे प्राधिकरण वहन करेगा। वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा ने बताया कि इस सिस्टम से बीओडी (बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड) और सीओडी (केमिकल ऑक्सीजन डिमांड) की मात्रा की जानकारी ऑफिस से ही प्राप्त की जा सकेगी।

यह सिस्टम छह मोबाइल या लैपटॉप से कनेक्ट हो सकता है, जिससे प्राधिकरण के अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नमामि गंगा परियोजना से जुड़े अधिकारी इसकी निगरानी कर सकेंगे।

STP
SEAWERAGE TREATMENT PLANT

एसीईओ का बयान
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेरणा सिंह ने कहा, “सभी एसटीपी को ऑनलाइन कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस करने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। बादलपुर के एसटीपी पर यह सिस्टम लागू हो चुका है। अन्य एसटीपी STP पर भी इसे जल्द स्थापित किया जाएगा, जिससे संचालन और गुणवत्ता की निगरानी में आसानी होगी।”

एसटीपी और उनकी क्षमता

  • बादलपुर: 2 एमएलडी
  • कासना: 137 एमएलडी
  • ईकोटेक-2: 15 एमएलडी
  • ईकोटेक-3: 20 एमएलडी

ये भी पढ़ें…….

इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP

ग्रेटर नोएडा में लोहा लूट गिरोह का भंडाफोड़, सरगना तनु सहित नौ गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही,रोज़ा याकूबपुर की बदहाल सड़कें,जनता परेशान

Follow this page: @UNNEWS_24X7

ईरान के हमलों से इजरायल के रिशोन लीजियन में बर्बादी का मंजर!

Related posts

Leave a Comment