Ratan Tata सबसे नैतिकता वाले व्यक्तित्वों में से एक थे औरसमाज और उससे आगे उनका योगदान हमेशा जीवित रहेगा। सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफइंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक एस पी कोचर ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।सीओएआई के महानिदेशक ने कहा कि टाटा एक दूरदर्शी, एक सच्चे राष्ट्रवादी, एक चतुर व्यवसायीऔर सबसे बढ़कर, दूसरों के प्रति बहुत सहानुभूति रखने वाले महान इंसान थे।उन्होंने कहा, ‘‘वह भारत में अपने कद के सबसे नैतिक व्यक्तियों में से एक थे।

Ratan Tata
उन्हें हमेशा एकऐसी अग्रणी हस्ती के रूप में याद किया जाएगा और सम्मानित किया जाएगा, जिनके देश केऔद्योगिक परिदृश्य और परोपकारी प्रयासों पर प्रभाव को हमेशा याद किया जाएगा।’’Ratan Tataका नौ अक्टूबर को देर रात निधन हो गया। वह 86 साल के थे।कोचर ने कहा, ‘‘उनके योगदान ने देश के औद्योगिक और तकनीकी परिदृश्य पर एक अमिट छापछोड़ी है,
जिससे भारत को वैश्विक मंच पर एक ताकत बनने में मदद मिली है।’’
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Navratri festival में गरबा की ताल और डांडिया की खनक पर थिरके लोग