हिन्दू पंचांग के अनुसार श्याम बाबा का जन्म कार्तिक शुक्ल पक्ष की
एकादशी को मनाया जाता है जो इस बार 23 नवंबर को पड़ी साथ ही इस दिन देवउठनी एकादशी भी
होती है, कलयुग में भगवान श्री कृष्ण के नाम से पूजे जाने वाले श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव को खास
बनाने के लिए खाटू श्याम दिल्ली धाम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कहना था खाटू
श्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी का। उन्होंने आगे बताया की इस दिन खाटू
श्याम को झंडा चढाने की परंपरा को प्राचीन व खास माना जाता है इस दिन यज्ञ, मंत्र जाप एवं भोग
लगाया गया है।
आज प्रातः काल से ही खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर में भक्तों की लम्बी कतार देखने
को मिली, आज लगभग दस लाख लोगों ने खाटू बाबा व बांके बिहारी के दर्शन किये व खाटू बाबा के
जन्मदिन की बधाईया दी व कई भक्तों ने केक भी काटा व भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर मंदिर के सभी ट्रस्टी, राष्ट्रीय महासचिव संजीव कुमार मित्तल, राष्ट्रीय महासचिव रमेश
गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव पवन सिंघल, नेशनल कोषाध्यक्ष मधु गोपाल गोयल, कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता
और कोषाध्यक्ष नवीन गर्ग, राष्ट्रीय कार्यकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप गोयल शामिल हुए।