अन्तर्राष्ट्रीय child labor prohibition day के अवसर पर बाल श्रम उन्मूलन के प्रति जन जागरण हेतु गोष्ठी का आयोजन

गाजियाबाद। कार्यालय उप श्रम आयुक्त उ०प्र० गाजियाबाद में श्री अनुराग मिश्र, उप श्रम आयुक्त गाजियाबाद क्षेत्र, गाजियाबाद की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय child labor prohibition day के अवसर पर बाल श्रम उन्मूलन के प्रति जन जागरण हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया।

उक्त गोष्ठी में श्रीमती तरूणा सिंह, प्रभारी निरीक्षक ए०एच०टी०यू०, गाजियाबाद, श्री शोभित बजाज, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, चाइल्ड लाइन गाजियाबाद, श्री रिजवान अली, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, सहयोग केयर फॉर यू०. श्रीमती नीलम वैश्य, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, एक्शन ऐड नई पहल, श्री कृष्ण सिंह, कोषाध्यक्ष, सेन्ट्रल ऑफ ट्रेड यूनियन्स, जनपद गाजियाबाद, श्रीमती कुंजलता कौशिक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, हिन्द मजदूर सभा, गाजियाबाद, श्री संदीप कुमार सिंह, डा० रूपाली, श्री हंस राज, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्री वीरेन्द्र कुमार एवं श्री एस० बी० सरोज, सहायक श्रम आयुक्त उ०प्र० गाजियाबाद एवं अन्य उपस्थित होकर बाल / किशोर श्रम के विरूद्ध शपथ ग्रहण की तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।


उक्त गोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित श्री कृष्ण सिंह, कोषाध्यक्ष द्वारा child labor prohibition day कर रहे बच्चों की सामाजिक स्थिति एवं आर्थिक स्थिति पर विचार रखा गया तथा बाल रमिक के परिवार के आर्थिक स्थिति के कारणों पर चर्चा की गयी। बाल श्रम निषेध के साथ-साथ शपथ पर अमल किये जाने का विचार रखा गया।


श्रीमती तरूणा सिंह, प्रभारी निरीक्षक, ए०एच०टी०यू०, कमिश्नरेट, गाजियाबाद द्वारा बाल श्रम अभियान में सम्बन्धित विभागों को टीम भावना के साथ कार्य किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।श्रीमती नीलम वैश्य एवं श्री रिजवान अली, डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर द्वारा बाल श्रमिक विद्या योजना में लाभ पा रहे लाभार्थीयों की स्थिति से अवगत कराया गया तथा बाल श्रमिकों के प्रवर्तन के संबंध में अवगत कराया गया।


डा० रूपाली, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा बाल श्रमिकों के नियोजन के संबंध में उनके परिवार की स्थिति के संबंध में चर्चा की गयी तथा बाल/किशोर श्रमिको के चिन्हांकन, अवमुक्तिकरण, पुर्नवासन एवं अनुवर्ती कार्यवाही के संबंध में शीघ्रता एवं समयबद्धता पर चर्चा की गयी।

child labor prohibition day


श्री संदीप कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा बाल श्रमिक विद्या योजना की जानकारी दी गयी तथा child labor prohibition day (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 यथा संशोधित 2016 के मुख्य बिन्दुओ से अवगत कराया गया।श्री वीरेन्द्र कुमार सहायक श्रम आयुक्त, गाजियाबाद द्वारा बाल श्रमिकों के नियोजन के संबंध में संविधान के अनु० 24 पर चर्चा की गयी। बच्चों के लिए आर०टी०ई० एक्ट एवं बाल अधिकारों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया।

श्री अनुराग मिश्र, उप श्रम आयुक्त उ०प्र० गाजियाबाद क्षेत्र, गाजियाबाद द्वारा बाल श्रम पर प्रवर्तन की कार्यवाही के उपरांत अनुवर्ती, सामाजिक एंव आर्थिक पुनर्वासन की कार्यवाही पर विशेष बल दिया गया एवं गोष्ठी में सम्मिलित सभी लोगो से सहयोग की अपेक्षा की गयी। बाल श्रमिको के माता पिता को रोजगार दिये जाने में सभी संस्थाओं को आवश्यक सहयोग किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। प्रत्येक व्यक्ति के सामाजिक भूमिका की भावना जागृत की गयी। विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर अधिनियमानुसार बाल / किशोर श्रमिको के चिन्हांकन उपरांत अनुवर्ती कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।


उप श्रम आयुक्त गाजियाबाद द्वारा गोष्ठी कार्यकम में वित्तीय वर्ष 2023-24 में बाल श्रम उन्मूलन में विशिष्ट कार्यों के सम्पादन एवं सहयोग किये जाने हेतु श्रीमती नीलम वैश्य, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, एक्शन ऐड नई पहल एवं श्री रिजवान अली, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, सहयोग कंगर फॉर यू०, एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिनांक 29.05.2024 को 55 बाल/किशोर श्रमिको को मुक्त कराने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना के अन्तर्गत 01 लाभार्थी को धनराशि 25,000/-रू० की एफ०डी० प्रदान की गयी।


उक्त गोष्ठी कार्यक्रम में श्रीगती तरूणा सिंह, प्रभारी निरीक्षक ए०एच०टी०यू०, गाजियाबाद, श्री शोभित बजाज, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, चाइल्ड लाइन गाजियाबाद, श्री रिजवान अली, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, सहयोग केयर फॉर यू०. श्रीमती नीलम वैश्य, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, एक्शन ऐड नई पहल, श्री कृष्ण सिंह, कोषाध्यक्ष, सेन्ट्रल ऑफ ट्रेड यूनियन्स, जनपद गाजियाबाद, श्रीमती कुंजलता कौशिक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, हिन्द मजदूर सभा, गाजियाबाद, श्री संदीप कुमार सिंह, डा० रूपाली, श्री हंस राज, श्रम प्रवर्तन अधिकारी,

श्री वीरेन्द्र कुमार एवं श्री एस० बी० सरोज, सहायक श्रम आयुक्त उ०प्र० गाजियाबाद, श्री अनुराग मिश्र, उप श्रम आयुक्त उ०प्र० गाजियाबाद क्षेत्र गाजियाबाद एवं अन्य उपस्थित रहे।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://Water की समस्या :-सुप्रीम कोर्ट में खुल गई है आप सरकार की पोल

Related posts

Leave a Comment