NTPC दादरी के परियोजना प्रमुख ने सांसद डॉ. महेश शर्मा से की शिष्टाचार भेंट
दादरी, 06 जुलाई 2025 : NTPC दादरी के परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक के. चंद्रमौलि ने गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों के बीच क्षेत्रीय विकास और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई।

चंद्रमौलि ने NTPC द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यावरण संरक्षण और आधारभूत सुविधाओं के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की।

उन्होंने पर्यावरण-अनुकूल तकनीकी नवाचारों पर जोर देते हुए बताया कि NTPC दादरी विद्युत उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दे रहा है।सांसद डॉ. महेश शर्मा ने एनटीपीसी की सामाजिक और पर्यावरणीय पहलों की सराहना की।
उन्होंने कहा, एनटीपीसी के तकनीकी और सामाजिक प्रयास क्षेत्र के समग्र विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

उन्होंने इन पहलों को और सशक्त करने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।यह भेंट सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और दोनों पक्षों ने क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
Table of Contents
इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP
http://State प्रदेश में बढ़ेगा रोजगार, सुधरेगी कनेक्टिविटी: योगी कैबिनेट की बड़ी मुहर
http://यूपी पुलिस के सिपाही ने वर्दी को किया शर्मसार