एनटीपीसी दादरी द्वारा परियोजना प्रभावित ग्रामों में फॉगिंग एवं कीटनाशक छिड़काव अभियान का शुभारंभ
गौतमबुद्ध नगर, 10 जून 2025: एनटीपीसी दादरी ने अपने निगम सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत परियोजना प्रभावित ग्रामों में मच्छरजनित रोगों जैसे मलेरिया और डेंगू के नियंत्रण के लिए फॉगिंग एवं कीटनाशक छिड़काव के वार्षिक अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करते हुए ग्रामीणों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है।

इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव में वर्ष में छह बार कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा। ग्रामों के हर कोने तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक छोटी गाड़ी की व्यवस्था की गई है। अभियान का विधिवत शुभारंभ के. चंद्रमौलि, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी दादरी ने किया। इस अवसर पर विल्सन अब्राहम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), सुश्री निधि मेहरा, कार्यपालक (CSR), और संबंधित ग्रामों के प्रधान उपस्थित रहे।
एनटीपीसी दादरी के इस प्रयास से क्षेत्र में मलेरिया और डेंगू जैसे रोगों पर काफी हद तक नियंत्रण पाया गया है। यह पहल न केवल स्वास्थ्य रक्षा में योगदान देती है, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।