NPTC Dadri में बालिका सशक्तिकरण अभियान (GEM) 2025 का भव्य शुभारंभ

NPTC Dadri

Greater noida  NPTC Dadri ने आज बालिका सशक्तिकरण अभियान (Girl Empowerment Mission – GEM) 2025 का शुभारंभ किया। यह चार सप्ताह का आवासीय शिविर 16 जून 2025 तक चलेगा, जिसमें आस-पास के गाँवों के सरकारी स्कूलों की 120 बालिकाएं हिस्सा लेंगी।

इस पहल का लक्ष्य ग्रामीण बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जीवन कौशल, शिक्षा और नेतृत्व क्षमता से जोड़ना है।
कार्यक्रम का उद्घाटन NPTC Dadri री के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख श्री के. चंद्रमौलि ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर NPTC Dadri के वरिष्ठ अधिकारी, सीआईएसएफ कमांडेंट, स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक, मीडिया प्रतिनिधि, चयनित बालिकाएं और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।


शिविर की शुरुआत NPTC  गीत और स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद GEM पर आधारित एक प्रेरणादायक लघु फिल्म दिखाई गई। पिछले वर्षों की GEM बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।शिविर में बालिकाओं को संवाद कौशल, कंप्यूटर साक्षरता, योग, आत्मरक्षा, संगीत, नृत्य, कला, विज्ञान और नेतृत्व विकास से संबंधित कार्यशालाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री चंद्रमौली ने अपने संबोधन में कहा, “एनटीपीसी केवल ऊर्जा उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

GEM के माध्यम से हम ग्रामीण बालिकाओं को उनके सपनों को साकार करने का मंच प्रदान कर रहे हैं।”शिविर के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 10 बालिकाओं को एनटीपीसी टाउनशिप के डीपीएस/डीएवी स्कूलों में छठी से बारहवीं कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।

यह पहल शिक्षा, समानता और सशक्तिकरण के जरिए सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एनटीपीसी का एक महत्त्वपूर्ण योगदान है।

X (twitter) @UNNEWS_24X7

youTube:-@UNNEWS

Facebook:-@UNNEWS

Instagram @UNNEWS

Note :नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दुनिया भर की ताजा खबरों के लिए UN NEWS से जुड़ें

Related posts

Leave a Comment