Noida Stadium हाईटेक शहर नोएडा में एक कलयुगी मां ने बच्चे को जन्म देने सेपूर्व ही उसे गर्भ में मार डाला, और लोक-लज्जा के भय से उसे कूडे के ढेर में फेंक दिया। यह मामला Noida Stadium के गेट नंबर-5 के पास का है। यहां कूड़े के ढेर में 6 माह का भ्रूण पुलिस को मिलाहै। मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-24 पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाहै। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की सहायता से कलयुगी माता-पिता की तलाश कर रही है।
Noida Stadium
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिलीकि Noida Stadium के गेट नंबर-5 के पास कूड़े में भ्रूण पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचीपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टयाऐसा प्रतीत हो रहा है कि नवजात बच्चा 6 माह के गर्भ का है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगोंसे यह जानने का प्रयास किया गया कि यहां पर नवजात के शव को किसने फेंका, लेकिन कोई नहीं
बता पाया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लेकर सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिसकलयुगी माता-पिता की तलाश कर रही है।
पुलिस को आशंका है कि उक्त बच्चों की उत्पत्ति अवैधसंबंधों के चलते हुई है। लोक-लज्जा के चलते उसके माता-पिता ने गर्भपात करने के बाद उसे यहां परफेंक दिया है। उन्होंने बताया कि मां-बाप के पहचान के प्रयास किये जा रहे है। यह भी पता लगायाजा रहा है कि भ्रूण को फेंकने वाले कौन उन्होंने कहा कि इस घटना में दोषी लोगों के खिलाफ सख्तकानूनी कार्रवाई की जाएगी। जल्द घटना का पटाक्षेप किया जाएगा।
http://बसंत पंचमी के बाद Prayagraj के होटलों में फिर बहार आने की उम्मीद
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm