Noida Noida Police ने विदेश में मोटे पैकेज पर नौकरी दिलानेका झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। Noida Police ने इस मामले में9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं। इस गिरोह से 24 लैपटॉप, एकएप्पल टैब, सीपीयू भी बरामद हुआ है। इस गिरोह के बारे में थाना सेक्टर-63 पुलिस को 15 सेज्यादा शिकायतें मिली थी।
Noida Police
Noida कमिश्नरेट के थाना सेक्टर-63 के प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-63 मेंविदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाले गिरोह के बारे में शिकायतें मिल रहीथी। इसकी जांच करते हुए Noida Police ने सेक्टर-63 के सी ब्लॉक में एक ऑफिस में छापा मारा। यहां सेपुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया। इस गिरोह का मास्टरमाइंड पंकज कुमार और उसकी पत्नीमनप्रीत कौर है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-63 के सी ब्लॉक में वियोन स्पार्क ओवरसीज के नाम सेक कंपनी खोली गई थी। यह कंपनी मनप्रीत कौर के नाम से रजिस्टर्ड है। उन्होंने बताया कि गिरोहउन लोगों को टारगेट करता था जो सोशल मीडिया पर नौकरी तलाशते थे।
वहां से उनका रिज्यूमलेकर कंपनी के लोग संपर्क करते थे और उन्हें विदेशों में स्टोर कीपर, स्टोर मैनेजर और एडमिन की
नौकरी मोटे पैकेज पर दिलाने का झांसा देते थे। झांसे में लेने के बाद यह लोग पीडि़त से अपनेअकाउंट में लाखों रुपए ट्रांसफर करा लेते थे।Noida Police ने इस गिरोह में शामिल पंकज कुमार, सोनूकुमार, राहुल सरोज, मनप्रीत कौर, प्रशंसा कुलश्रेष्ठ, दीपाली, महिमा अग्रवाल, ममता यादव वतनिष्का शर्मा को गिरफ्तार किया है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
/Lucknow में तीन मंजिला भवन ढहा, कई लोगों के फंसे होने की आशंका