Noida, गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ यात्रा के दौरान मालवाहक वाहनों के लिएडायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है। गाजियाबाद के रास्ते बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद जाने वालेमालवाहक वाहनों के लिए यातायात विभाग ने डायवर्जन जारी किया है।कांवड़ यात्रा के दौरान 22 जुलाई से 4 अगस्त तक मालवाहक वाहनों को डायवर्ट किया गया है।
यातायात विभाग के अनुसार, दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर, ओखला बैराज से Noida होकर गाजियाबाद,बुलंदशहर, हापुड़ और मुरादाबाद जाने वाले मालवाहक वाहनNoida-ग्रेटरNoida एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्नपेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर आगे जाएंगे। दिल्ली से डीएनडी फ्लाईओवर होकर Noida से आगेजाने वाले वाहन Noida-ग्रेटरNoida एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर आगेजाएंगे।
Noida कांवड़ यात्रा
इसके अलावा चिल्ला रेड लाइट होकर गाजियाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद जाने वाले भारी, मध्यम एवंहल्के वाहन Noida-ग्रेटर Noida एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर आगेजाएंगे।वहीं, एमपी-1 मार्ग पर बने एलीवेटेड से होकर आगे जाने वाले वाहन Noida-ग्रेटर Noida एक्सप्रेस-वेसे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर आगे जाएंगे। इसके अलावा एनआईबी, मॉडल टाउन,छिजारसी, ताज हाईवे से होकर गाजियाबाद की तरफ जाने वाले वाहन को वापस कर ईस्टर्न पेरिफेरलएक्सप्रेस-वे का प्रयोग करेंगे।
वहीं, अलीगढ़, बुलंदशहर, सिकंदराबाद से दादरी एनएच-91 होकरगाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के मालवाहक वाहन ईस्टर्न पेरीफेरल काप्रयोग कर आगे जाएंगे।यातायात विभाग के अनुसार, सिकंदराबाद, कासना से परी चौक होकर Noida-ग्रेटर Noida एक्सप्रेस-वेसे दिल्ली की ओर जाने वाले मालवाहक वाहन सिरसा गोल चक्कर से ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोगकरेंगे।
इसी तरह चिल्ला रेड लाइट से पक्षी विहार गेट तक मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरहसे बंद किया जा रहा है। यातायात विभाग के मुताबिक डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी वाहनों कोसकुशल जाने दिया जाएगा। यातायात विभाग ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर-9971009001 औरव्हाट्सएप नंबर 7065100100 जारी किया है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Read this also:-http://विद्युत निगम का कारनामा, उपभोक्ता को भेज दिया चार करोड़ रुपये का Bill