नोएडा प्राधिकरण मंदिर, योगा एंड मेडिटेशन सेंटर, डाटा सेंटर और
कॉरपोरेट ऑफिस की भूखंड योजना सोमवार को लॉन्च करेगा। योजना में आवेदन करने की अंतिम
तारीख 20 नवंबर है। योगा सेंटर और मंदिर के भूखंड का आवंटन साक्षात्कार और डाटा सेंटर एवं
कॉरपोरेट ऑफिस का आवंटन ई-नीलामी के आधार पर होगा।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया
कि योजना में कॉरपोरेट ऑफिस के लिए योजना में 21 भूखंड हैं। बाकी योजना में भी करीब 10 भूखंड
हैं। इनकी विस्तृत जानकारी नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.noidaauthorityonline.in और स्टेट
बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट property.etender.sbi पर उपलब्ध है। आवेदनकर्ता को आवेदन करने से
पहले योजना में पंजीकरण कराकर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा। साक्षात्कार के जरिए आवंटन की
योजना में शामिल होने वाले आवेदकों को ई-मेल के जरिए जानकारी भी प्राधिकरण को भेजनी होगी।