Noida Authority द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई

Noida Authority

Noida Authority द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें जन स्वास्थ्य अधिकारी, आवासीय, संस्थागत, औद्योगिक, वाणिज्य विभाग के सहायक महाप्रबन्धक, समस्त विभाग के वरिष्ठ प्रबन्धक, निदेशक व उप निदेशक उपस्थित रहे।

मुख्य निर्देश बिंदु👇

🧼 जन स्वास्थ्य:
1️⃣ मुख्य नालों की 1 माह विशेष सफाई मुहिम।
2️⃣ 12 क्षेत्रों को Zero Tolerance Zone घोषित – 2 शिफ्ट में सफाई।
3️⃣ प्रत्येक ZTZ में QRT टीम गठन – नाली, सड़क, वर्ज सफाई सुनिश्चित।
4️⃣ फुटपाथ/रोड मरम्मत, पेड़ों की छँटाई व लाइट व्यवस्था के निर्देश।
5️⃣ दुकानों पर नीले/हरे डस्टबिन अनिवार्य।
6️⃣ सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती व Penalty।
7️⃣ अवैध वेंडर्स हटाने हेतु अतिरिक्त JCB/हाईवा तैनात।
🚻 BOT:
पुराने टॉयलेट्स का संचालन BOT मॉडल पर करने हेतु निर्देश।

Related posts

Leave a Comment