Noida : तीन अलग-अलग थानों की पुलिस ने मुठभेड़ में छह बदमाशों को किया गिरफ्तार

Noida में नए साल का आगाज होते ही तीन अलग-अलग थानों कीपुलिस ने बीती देर रात मुठभेड़ में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध हथियार,चोरी की बिना नंबर प्लेट की बाइक और चोरी का अन्य सामान बरामद हुआ है।पहला एनकाउंटर थाना फेस-2 पुलिस और मोबाइल टावरों के आरआरयू और अन्य कीमती उपकरणचोरी करने वाले वांछित बदमाश के साथ हुई। पुलिस के मुताबिक 1 जनवरी को थाना फेस-2 Noida पुलिस द्वारा केंट आरओ चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक बिना नम्बर कीबाइक पर सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया जो नहीं रुका और तेजी से निम्मी विहार की
तरफ भागने लगा।

जिस पर पुलिस ने उसका पीछा किया। अपने आप को घिरता देख बदमाश नेहथियार से पुलिस बल पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाशविकास उर्फ टोई (24) गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से 1 देशी तमंचा .32बोर, 1 खोखा कारतूस .32 बोर, 1 जिंदा कारतूस .32 बोर और 1 चोरी की बाइक बिना नम्बर प्लेटबरामद हुई है।पुलिस ने बताया है कि विकास उर्फ टोई का मोबाइल टावर के आरआरयू चोरी करने का एक गैंग है।
जिसका एक साथी राशिद पहले ही गिरफ्तार किया गया था। जिसके साथ मिलकर विकास उर्फ टोईने कई मोबाइल टावर के आरआरयू चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इस पर अलग अलगथानों में चोरी के 18 मामले दर्ज हैं।

दूसरे मामले में थाना फेस-1 पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने जानकारी देते हुएबताया कि थाना फेस-1 पुलिस टीम गोल चक्कर से आने वाले रास्ते पर गंदे नाले के ऊपर चेकिंगकर रही थी। तभी सामने से 2 व्यक्ति एक बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल पर आते दिखाईदिये, पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका तो वो नही रुके और बाइक को पीछे मोड़कर सेक्टर 14ए केपीछे से दिल्ली की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भागने लगे। थोडी दूर जाकर मोटर
साइकिल फिसल कर गिर गई और बदमाशो ने अपने पास लिए अवैध तमंचे से पुलिस पार्टी परफायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश ओम (23) गोली लगने से घायलहो गया।

घायल का साथी संजय राय (22) मौके से फरार हो गया था जिसे कांबिंग के दौरानगिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन चोरी और लूट की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।तीसरी मुठभेड़ में थाना इकोटेक-3 पुलिस ने सवारी बनकर गाड़ियों में बैठकर लूटपाट करने वालेबदमाशों के साथ हुई मुठभेड में तीन बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।

उनके कब्जेसे 9500 रूपये, चोरी की एक मोटर साइकिल, 2 तमंचे .315 बोर, 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस, 1तमंचा .32 बोर, 1 जिन्दा और 1 खोखा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ है।

Related posts

Leave a Comment