Noida में प्रेमिका को पाने के लिए महिला का murder करने वाला गिरफ्तार

Noida, थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र में एक महिला की 25 नवंबर को हुई हत्याके मामले में पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक बाल अपचारी को पुलिसअभिरक्षा में लिया गया। एक प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय अशोक कुमारसिंह ने बताया कि थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री के पास 25 नवंबर को एक अज्ञातमहिला का शव पुलिस को मिला था। बाद में महिला की शिनाख्त सुमन पत्नी कालीचरण निवासीमंगोलपुरी दिल्ली के रूप मे हुयी थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका की बेटी ने थानाईकोटेक-प्रथम में मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की
जांच कर रही पुलिस ने आज एक सूचना का आधार पर महिला की murder करने के आरोपी विक्कीउर्फ सतीश पुत्र बलवन्त उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

Noida

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिसको पता चला है कि मृतका की बेटी से विक्की प्रेम करता था। मृतका इस बात का विरोध करती थी।प्रेमिका को पाने के लिए उसने उसकी मां को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया तथा दिल्ली से ग्रेटरनोएडा लेकर आया, और उसकी हत्या कर शव को यहां पर फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया है कि उसने एक बाल अपचारी को अपनी प्रेमिका की मां केघर भेजकर बहाने से बुलाया था। जिसके बाद वह अपनी अर्टिगा कार में बैठाकर घर से कुछ दूरकरनाल बाईपास के नजदीक गाड़ी में ही मृतका की गला घोटकर हत्या कर दी थी

जिसके बाद मृतकाके शव को गाड़ी में लेकर ग्रेटर नोएडा में सुनसान रास्ता देखकर शव को छिपाने के उद्देश्य सेफेंककर फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि अभियुक्त का एक साथी वांछित है, जिसकी तलाश हेतुटीम गठित है। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसकी14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment