Noida, साइबर जालसाजों ने देश की नामी-गिरामी कंपनी यूनाइटेड किंगडमकी ईमेल आईडी हैक साइबर जालसाजों ने एक करोड़ 55 लाख रुपये की ठगी कर ली। रकम ट्रांसफरहोने के एक महीने बाद जब संबंधित कंपनी को ठगी की जानकारी हुई तो मामले की शिकायतसाइबर क्राइम थाने की पुलिस से की गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात जालसाजों केखिलाफ जांच शुरु कर दी है। शुरुआती जांच में विदेशी हैकर के ठगी में शामिल होने का इनपुट मिलाहै।जर्मनी की बारटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि संतोष कुमार झा द्वारा शिकायत में बतायागया कि सेक्टर-62 में उनकी कंपनी की शाखा है।
उनकी कंपनी देश और विदेश में इलेक्ट्रिकल,इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार उत्पादों का कारोबार लंबे समय से कर रही है। भारत में भी इसकी शाखाएंफैली हुई हैं। यहीं से कई देशों में उत्पाद का आयात और निर्यात किया जाता है। इस कंपनी कायूनाइटेड किंगडम की कंपनी मेसर्स पीएससी वोडेक लिमिटेड के साथ खरीद बिक्री का काम है। कुछसमय पहले नोएडा स्थित कंपनी की तरफ से मेसर्स पीएससी वोडेक लिमिटेड से दूरसंचार उत्पादखरीदे गए। इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच ईमेल आईडी से बातचीत हुई।
Noida
माल भेजने के 30 दिनके भीतर यूके की कंपनी को भुगतान करने की समय सीमा निर्धारित की गई थी। नोएडा स्थितकंपनी के प्रतिनिधियों में तय समय सीमा के भीतर रकम ट्रांसफर करने को कहा। उनकी ओर से मेलके माध्यम से बताया गया कि बार्कलेज बैंक के खातों में रकम ट्रांसफर की जाएगी। इसी दौरानसाइबर ठगों ने यूके की कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर ली और नए बैंक का विवरण दे दिया। मेलमें ही बताया गया कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण रकम ट्रांसफर करने के लिए नए बैंक काविवरण दिया जा रहा है।
इस ईमेल में भी विषय, ईमेल बॉडी, इसकी संरचना, सभी नाम वैसे ही थेजैसे पहले वाले मेल में थे। इसके बाद झांसे में आकर नोएडा स्थित कंपनी की तरफ से 1 करोड़ 55लाख रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। 12 दिसंबर को जब यूके की कंपनी की तरफसे रकम भेजने का रिमाइंडर आया तब दोनों कंपनियों के बीच फोन पर संपर्क हुआ। इसमें बाद पताचला कि यूके की कंपनी की इमेल आईडी में जालसाजों ने सेंध लगाई और रकम अपने खातों मेंट्रांसफर करा ली। जिन विदेशों बैंकों के खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है,
पुलिस उन बैंकों सेपत्राचार कर जानकारी जुटाने का दावा कर रही है। मामले की शिकायत सबसे पहले गृह मंत्रालय केपोर्टल पर की गई थी। वहां से मामला साइबर क्राइम थाने आया। मामले की जांच के लिए तीनसदस्यीय साइबर टीम लगाई गई है।
http://Shimla में सीजन की दूसरी बर्फबारी, पर्यटकों में खुशी की लहर
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma