Noida के सेक्टर-33 में गुलदाउदी शो का आयोजन होने जा रहा है।यह शो Noida प्राधिकरण द्वारा 14 और 15 दिसंबर को सेक्टर-33 केशिवालिक पार्क में आयोजित होगा।इसकी जानकारी आजएक प्रेस वार्ता के दौरान प्राधिकरण अधिकारियों ने दी।Noida प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा, यमुना, एमसीडी, एनडीएमसी समेत अन्य सरकारी और निजी संस्थानों को आमंत्रित किया गया है।
Noida
सिंगल कैटेगरी मेंघरेलू प्रदर्शक भी आएंगे।आम लोगों के लिए एंट्री फ्री रहेगी।शो में 12 तरह की प्रतियोगिताएं होंगी।साथ ही शो में आने वाले आगुंतकों का भी विशेष ध्यान रहा जायेगा ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।इस दौरान नर्सरियां भी स्टॉल लगाएंगी। पूरा शो गुलदाउदी के फूलों का होगा।
उद्यान विभाग के निदेशक आनंद मोहन ने बताया कि इस शो में 20 स्कूलों को भी भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
इस शो में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
http://UP चार साल की बच्ची से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म,गिरफ्तार
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma