Noida की जेल में बंद आंदोलनकारी किसानों को मुफ्त में कानूनी मदद देंगे वकील

Noida, समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह भाटीएडवोकेट के नेतृत्व में वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल ने जेल में बंद आंदोलनकारी किसानों सेमुलाकात की और उनको हर संभव कानूनी मदद करने का भरोसा दिया। इस मौके पर श्याम सिंहभाटी एडवोकेट भाटी ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में अपने अधिकारों को लेकर आंदोलन कर रहेकिसानों को जेल भेजना दुर्भाग्यपूर्ण है। किसान अपनी न्याय संगत मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीकेसे आंदोलन कर रहे हैं,

लेकिन शासन प्रशासन ने जिस तरह से दमनकारी नीति अपनाते हुए किसानोंके साथ अपराधी जैसा बर्ताव किया है वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर जनपद केवकील आंदोलनकारी किसानों की लड़ाई न्यायालय में मुफ्त में लड़ेंगे और उन्हें हरसंभव कानूनी मददप्रदान की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में ऋषि टाईगर एडवोकेट, पवन भाटी एडवोकेट, रवि भड़ानाएडवोकेट, सुमित बंसल एडवोकेट, दीपक नागर एडवोकेट, राकेश भाटी एडवोकेट, उम्मेद त्यागीएडवोकेट, सतेंद्र भाटी एडवोकेट, सोनम यादव एडवोकेट, सतीश भाटी एडवोकेट सहित अन्य अधिवक्ताशामिल रहें।

http://Noida नकली प्रोटीन बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड, तीन लोग गिरफ्तार

Related posts

Leave a Comment