Noida ।स्व.ऋषिपाल की याद में ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आज नोएडा के नयाबांस गांव में एक विशाल दंगल का आयोजन किया।दंगल का मुख्य आकर्षण
ऋषिपाल केसरी टाइटल कुश्ती रही।जिसको महाराष्ट्र के पहलवान पृथ्वीराज माहौल नेछत्तीसगढ़ के पहलवान पुष्पेंद्र नेवी को हरा कर जीता।इसमें विजेता को एक लाख और उपविजेता को 51 हजार रुपये मिले।तीसरे स्थान पर पहलवान रोहित मोर,मिर्जपुर रहे जिन्हें 21हजार रुपए का ईनाम दिया गया।चौथे स्थान पर पहलवान विक्की हुड्डा रहे जिन्हें 11000 का इनाम दिया गया।
इसी प्रकार अन्य पहलवानों को भी इनाम दिए गए।जिसमें 55 कुश्तियां टाइटल के लिए हुई।महिला पहलवानों की 10 कुश्तिया हुयी जिसमें प्रथम विजेता पहलवान निकिता रही।जिसको ₹11,000/- का इनाम दिया गया। तथा बाल पहलवानों की 100 कुश्तियां हुई। कुल तकरीबन 200 से अधिक कुश्तियां हुई और 100 से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया।इस दंगल में मुख्य अतिथि के रुप में नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम रहे।दंगल का उद्घाटन पेरा ओलंपिक 2024 में स्वर्ण पदक विजेता रहे नवदीप ने किया। दंगल की अध्यक्षता पूर्व आईएएस एनपी सिंह ने की।
Noida
विशिष्ट अतिथि के रुप में गणेश शंकर त्रिपाठी (सेवानिवृत आईएएस) , सुभाष आर्य, (इंजीनियरिंग चीफ, दिल्ली जल बोर्ड) आदित्य अवाना (पेरिस ओलंपिक कोच), हिन्द केसरी जयप्रकाश पहलवान, लखीराम नागर (पूर्व मंत्री), नवाब सिंह नागर (पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश) जोगिंदर अवाना (पूर्व एमएलए), जे पी छावडी (पूर्व मेयर, दिल्ली) डी पी सिंह (ओ एस डी, नोएडा विकास प्राधिकरण) राहुल पवार (बी एस ए), डॉ. विपिन (टीम पेरिस ओलंपिक फिजियो), आचार्य जैनेंद्र, बबीता नागर, एडवोकेट इंद्रवीर भाटी आदि उपस्थित रहे।दंगल में देश के जाने-माने पहलवानों के साथ-साथ गुरु खलीफा तथा कुश्ती जगत की जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहकर दंगल की शोभा बढ़ाई।दंगल में आये कुश्ती जगत के जाने-माने गुरु खलीफाओं को शॉल तथा ट्रस्ट का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट किसी भी सरकारी/ गैर सरकारी संस्थाओं से सहयोग नहीं लेता है।दंगल की रेफरशीप एन आई एस कोच नेत्रपाल, अनिल मान, वीरेंद्र मलिक, विक्रम, नवल किशोर, ललित कुमार आदि ने की।इस मौके परट्रस्ट के ट्रस्टी धर्मवीर सिंह, रामपाल लालजी, राजू बक्शी, कृपाराम शर्मा, जाहन सिंह नागर, सतीश अवाना प्रमुख, वेद प्रकाश प्रधान, राजकुमार चौधरी, सुमैर रावत, ओमेंद्र प्रधान, सुरेंद्र प्रधान, मनीष चौधरी, ओमवीर कराहना, वीरेंद्र सिंह कसाना, रोहतास अवाना ,राजेंद्र प्रधान, नरेश गुप्ता, महेंद्र सिंह अवाना आदि उपस्थित रहे।/
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Noida दंगल में पहलवानों ने दिखाया अपना दम,100 से अधिक पहलवानों ने लिया हिस्सा