Noida गौतमबुद्ध नगर के करीब 104 केंद्रों पर बुधवार को टेस्ट परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Noida गौतमबुद्ध नगर के करीब 104 केंद्रों पर बुधवार को टेस्ट परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। टेस्ट परीक्षा को लेकर मंगलवार को विभागीय अधिकारियों ने बैठक भी की। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह प्रार्थना सभा के बाद यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में करीब 3500 छात्र-छात्राएं शामिल होंगी।


डायट प्राचार्य राज सिंह यादव ने बताया कि छात्रों में शिक्षा की गुणवत्ता परखने वाली टेस्ट परीक्षा चार दिसंबर को होगी। कक्षा 3, 6 और 9 के लिए अलग-अलग विषयों को मूल्यांकन का आधार बनाया गया है। कक्षा 3 के विद्यार्थियों की ओएमआर शीट शिक्षकों द्वारा भरी जाएगी। परीक्षा में करीब 3500 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। प्रार्थना सभा के दौरान ही फील्ड इन्वेस्टिगेटर स्कूल पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कि कक्षा 3 और 6 के लिए भाषा, गणित और हमारे आसपास की दुनिया और कक्षा 9 के लिए भाषा, गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान को सर्वेक्षण का आधार बनाया गया है।

Related posts

Leave a Comment