Noida, जिले में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना केआधार पर पांच शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों सेचोरी की हुई पांच लग्जरी कारें, देसी तमंचा, टीवी, इनवर्टर, बैटरी आदि बरामद की है।पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राम बदन सिंह ने बताया कि बीती रात को थाना सेक्टर 20 पुलिस नेएक सूचना के आधार पर सेक्टर 27 के पास से पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंनेबताया गिरफ्तार बदमाशों के नाम विनोद, आदेश, करन जाट, प्यारेलाल तथा इंद्राज है।
Noida
उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी की हुईपांच लग्जरी कारें बरामद की गईं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने वाहन चोरी की दर्जनों वारदातको अंजाम देने की बात स्वीकार की है। डीसीपी ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने कार केअलावा चोरी का टीवी, इनवर्टर, बैटरी और एक देसी तमंचा भी बरामद किया है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Delhi में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ स्तर पर, घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी