Noida फ्लैट बायर्स की समस्याओं पर DM की सख्ती बिल्डर्स को रजिस्ट्री के लिए 31 मई तक का अल्टिमेटम

Noida फ्लैट बायर्स

 

Noida फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बिल्डर्स के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।

बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक बैठक में डीएम ने Noida, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 95 बिल्डर्स को बकाया फ्लैटों की रजिस्ट्री 31 मई 2025 तक पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।बैठक में तीनों प्राधिकरणों के प्रतिनिधि, अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, सहायक महानिरीक्षक निबंधन बीएस वर्मा और बृजेश कुमार, सभी उप निबंधक, विभिन्न बिल्डर्स के प्रतिनिधि और फ्लैट आवंटी शामिल हुए। विहान ग्रीन्स, रतन बिल्डटेक, यमुना बिल्डटेक, ATS, महागुन माईवुड्स जैसे कई बिल्डर्स के प्रतिनिधि मौजूद रहे। हालांकि, कुछ बिल्डर्स के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि 9 मई 2025 तक OCC और सब-लीज डीड की अनुमति प्राप्त प्रोजेक्ट्स के बकाया फ्लैटों की रजिस्ट्री अगले 15 दिनों में शुरू नहीं हुई, तो भारतीय स्टाम्प अधिनियम और रेरा के तहत सख्त कार्रवाई होगी। Noida के 30 और ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे के 65 बिल्डर्स को स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन विभाग ने नोटिस जारी किया है।

डीएम ने फ्लैट बायर्स और बिल्डर्स के प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनीं और रजिस्ट्री में देरी के लिए बिल्डर्स को जिम्मेदार ठहराते हुए बिना वजह खरीदारों को परेशान न करने की हिदायत दी। सहायक महानिरीक्षक निबंधन ने बताया कि रजिस्ट्री प्रक्रिया को तेज करने के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।


उच्चाधिकारियों ने उप निबंधकों को निर्देश दिए कि बिल्डर्स और आवंटियों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। इस बैठक से फ्लैट बायर्स में उम्मीद जगी है कि उनकी वर्षों से अटकी रजिस्ट्री जल्द पूरी होगी।

X (twitter) @UNNEWS_24X7

youTube:-@UNNEWS

Facebook:-@UNNEWS

Instagram @UNNEWS

Note :नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दुनिया भर की ताजा खबरों के लिए UN NEWS से जुड़ें

Related posts

Leave a Comment