Noida मोबाइल चोरी गैंग का किया पर्दाफाश 4 अभियुक्त गिरफ्तार

मोबाइल चोरी गैंग का  पर्दाफाश

 

Noida गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना फेस-3 पुलिस ने एक सराहनीय कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 चोरी के एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 4 अवैध चाकू और चोरी में इस्तेमाल हुई दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

थाना फेस-3 पुलिस ने ममूरा सर्विस रोड, एम ब्लॉक के पास वाहन चेकिंग के दौरान चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 20 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 4 चाकू और दो मोटरसाइकिलें (यामाहा R15, रजि. नं. DL10SH1862 और स्प्लेंडर, रजि. नं. UP16EU4439) बरामद हुईं। बरामद मोबाइल में एक नथिंग कंपनी का सफेद फोन थाना हाजा के मुकदमा नं. 193/25, धारा 303(2) BNSS से संबंधित है। यामाहा मोटरसाइकिल दिल्ली के कोंडली से चोरी की बताई जा रही है।


अपराध का तरीका:

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त शातिर अपराधी हैं जो नोएडा और एनसीआर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल चोरी करते थे और उन्हें कम कीमत पर बेचकर मुनाफा कमाते थे।पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की आगे की जांच जारी है।

गौतमबुद्धनगर पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

X (twitter) @UNNEWS_24X7

youTube:-@UNNEWS

Facebook:-@UNNEWS

Instagram @UNNEWS

Note :नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दुनिया भर की ताजा खबरों के लिए UN NEWS से जुड़ें

 

Related posts

Leave a Comment