डिजिटल अरेस्ट के जरिए 2,39,16,700 रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो साइबर अपराधि गिरफ्तार
Noida थाना साइबर क्राइम नोएडा ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डिजिटल अरेस्ट के जरिए 2,39,16,700 रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मुकेश सक्सेना (50 वर्ष) और अनीस अहमद (39 वर्ष) के रूप में हुई है, दोनों मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।
घटना
18 मार्च 2025 को वादी ने थाना साइबर क्राइम नोएडा में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि साइबर अपराधियों ने पुलिस अधिकारी बनकर वादी को डिजिटल अरेस्ट किया और मानव तस्करी के नाम पर डराकर 2,39,16,700 रुपये की ठगी की। इस मामले में मुकदमा संख्या 0019/2025, धारा 308(2), 319(2), 318(4) बी.एन.एस. और 66 डी आई.टी. एक्ट के तहत दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध बैंक खातों को फ्रीज कराया और 6,72,237 रुपये की राशि रिफंड की प्रक्रिया शुरू की।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
मुकेश सक्सेना: पुत्र शिवराज सक्सेना, श्री कृष्णा कॉलोनी, चंद्रनगर, थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद।अनीस अहमद: पुत्र नशीर अहमद, धीमरी रोड, करुला, थाना कटघर, मुरादाबाद।
पूछताछ
मुकेश सक्सेना ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वह अनीस अहमद के संपर्क में आया, जो करंट बैंक खाते उपलब्ध कराता था। दोनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से मुकेश के खाते में 18 लाख रुपये की ठगी की राशि ट्रांसफर कराई और इसे आपस में बांट लिया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।
अभियुक्तों के बैंक खातों से बड़े फ्रॉड का खुलासा
अनीस अहमद के खाते से 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया, जिसमें एनसीआरपी पोर्टल पर 15 शिकायतें दर्ज हैं (दिल्ली, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना)।मुकेश सक्सेना के खाते से 2 करोड़ रुपये की ठगी का पता चला, जिसमें 18 शिकायतें दर्ज हैं (दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल)।
X (twitter) @UNNEWS_24X7
youTube:-@UNNEWS
Facebook:-@UNNEWS
Instagram @UNNEWS