Noida दो साल में 53 हाथियों का शिकार पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मामले सामने आए

आरटीआई का खुलासा

 

Noida वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो में दाखिल एक आरटीआई से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। Noida के समाजसेवी डॉ. रंजन तोमर द्वारा मांगी गई जानकारी में पता चला कि मार्च 2023 से अब तक देश में गैर-प्राकृतिक कारणों से 53 हाथियों की मौत हुई। इस दौरान 26 शिकारियों को गिरफ्तार किया गया।

पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा शिकार

आरटीआई के जवाब में ब्यूरो ने बताया कि सबसे ज्यादा शिकार पश्चिम बंगाल में हुए, जहां 5 हाथियों को मारा गया। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में ही करंट लगने से 10 हाथियों की मौत हुई, जो इस तरह के मामलों में सबसे ज्यादा है।

पर्यावरण मंत्रालय को लिखेंगे पत्र :डॉ. रंजन तोमर ने इन घटनाओं को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि वह इस मामले में भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय और राज्य सरकार को शिकायती पत्र लिखेंगे। उनका उद्देश्य शिकार और करंट से होने वाली मौतों के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करना और आवश्यक बदलाव लाना है।

यह खुलासा वन्यजीव संरक्षण को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है और इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत को रेखांकित करता है।

Read this also:-Noida दो साल में 53 हाथियों का शिकार पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मामले सामने आए

Related posts

Leave a Comment