Noida :आंगनबाड़ी नियुक्ति पर रिश्वत मांगने का आरोप

पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार

 

Noida रबूपुरा ऑनलाइन आवेदन कर आंगनबाड़ी के पद पर नियुक्त हुई महिला ने कार्यालय कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने व नहीं देने पर नौकरी से निकालने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

अधिकारियों की कार्रवाई से हताश पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है। उधर विभागीय डीपीओ ने जांच कर कारवाई किये जाने का दावा किया है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र के मुताबिक गांव म्याना निवासी नेहा कुमारी का आरोप है कि बाल विकास पुष्टाहार परियोजना के तहत आवेदन किया गया था। जिसके उपरांत आवेदिका को बाल विकास पुष्टाहार परियोजना में बतौर आंगनबाड़ी नियुक्त कर दिया गया।

Noida :आंगनबाड़ी नियुक्ति पर रिश्वत मांगने का आरोप
Noida :आंगनबाड़ी नियुक्ति पर रिश्वत मांगने का आरोप

आरोप है अब कार्यालय कर्मचारियों द्वारा महिला से फोन कर व उसके घर आकर एक लाख तीस हजार रुपए रिश्वत मांगी जा रही है। आरोप है पीड़िता ने कार्यालय जेवर जाकर मामले की शिकायत की तो वहां मौजूद एक महिला व एक पुरूष कर्मचारी द्वारा मांगी गई धनराशि नहीं देने पर नौकरी नहीं करने देने व निकालने की धमकी दी है। पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। उधर बाल विकास पुष्टाहार परियोजना की डीपीओ पूनम तिवारी का कहना है कि ऐसा कोई मामला जानकारी में नहीं है।

पीड़िता मुझसे आकर मिल सकती है तथा अगर कोई पैसे की मांग कर रहा है तो मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कारवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment