Noida सनशाइन सोसाइटी ने “मुझे भी पढ़ना है, मुझे भी बढ़ना है” थीम के साथ मनाया वार्षिकोत्सव

सनशाइन सोसाइटी

 

Noida सनशाइन सोसाइटी ने आज पंचशील बालक इंटर कॉलेज में अपने वार्षिकोत्सव एवं स्पॉन्सर चाइल्ड मीट का आयोजन उत्साहपूर्वक किया। इस वर्ष की थीम “मुझे भी पढ़ना है, मुझे भी बढ़ना है” ने हर बच्चे को शिक्षा और अवसर प्रदान करने के संस्था के संकल्प को उजागर किया।

सनशाइन सोसाइटी वर्तमान में Noida गाजियाबाद और इंदिरापुरम के स्कूलों में 250 से अधिक बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही है, जबकि 150 से अधिक बच्चे आफ्टर स्कूल स्टडी सपोर्ट का लाभ ले रहे हैं। “ब्रिजिंग गैप्स, कनेक्टिंग जनरेशन्स” की भावना के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, स्वयंसेवकों और शुभचिंतकों ने मिलकर एक प्रेरणादायक माहौल बनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत Noida के विभिन्न स्थानों से पांच बसों में बच्चों के उत्साहपूर्ण आगमन के साथ हुई। रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे बच्चों ने खेलकूद और मनोरंजक गतिविधियों में हिस्सा लिया। इसके बाद सभी के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई, जिसे एक शुभचिंतक ने प्रायोजित किया था।


रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, वहीं वरिष्ठ नागरिकों की दो प्रस्तुतियों ने सभी को भावुक कर खूब वाहवाही बटोरी। मंच संचालन सहज और प्रभावशाली रहा। बच्चों को स्कूल बैग, चिप्स और हेल्थ ड्रिंक्स जैसे उपहार दिए गए, जिससे उनकी खुशी दोगुनी हो गई।पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए सनशाइन सोसाइटी ने रंग-बिरंगे कागज़ की झालरों से स्थल को सजाया और आयोजन को प्लास्टिक-मुक्त व न्यूनतम कचरा उत्पन्न करने वाला बनाया।

यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक ऐसा उत्सव था, जिसने दिखाया कि सामूहिक प्रयासों से हर बच्चे की जिंदगी को रोशन किया जा सकता है।

youTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirm

Related posts

Leave a Comment