नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई
Noida गृह मंत्रालय ने नोएडा के समाजसेवी डॉ. रंजन तोमर द्वारा दायर एक आरटीआई के जवाब में बताया है कि पिछले दो वर्षों में केंद्र सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2025 तक देशभर में 479 नक्सलवादी मारे गए हैं। हालांकि, इस दौरान नक्सलियों के खिलाफ अभियानों में 58 भारतीय जवान भी शहीद हुए हैं। यह जानकारी गृह मंत्रालय ने डॉ. तोमर के सवालों के जवाब में दी।
डॉ. तोमर ने अपने दूसरे सवाल में पूछा था कि देश के किन-किन राज्यों में नक्सलवाद अभी भी सक्रिय है और इसे पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सका है। इसके जवाब में मंत्रालय ने बताया कि वर्तमान में आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना जैसे राज्य नक्सलवाद से प्रभावित हैं।
डॉ. रंजन तोमर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन इस प्रक्रिया में हमारे जवानों की शहादत चिंता का विषय है। सरकार को इस समस्या से जल्द से जल्द देश को मुक्ति दिलाने की दिशा में और तेजी लानी होगी।
नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की कार्रवाई और जवानों की शहादत का यह आंकड़ा देश में इस समस्या की गंभीरता को उजागर करता है।