चैत प्रतिप्रदा विक्रम संवत् 2082 के शुभ आगमन के स्वागत में ग्लोबल अवॉर्ड
Noida सनातनी नव वर्ष चैत प्रतिप्रदा विक्रम संवत् 2082 के शुभ आगमन के स्वागत में ग्लोबल अवॉर्ड एण्ड रिकग्नाइज काउंसिल, संयुक्त गुरुकुल परिषद्, यूथ फ्रेटरनिटी फाउंडेशन तथा विश्व गुरु भारत फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में ईशान संगीत महाविद्यालय सभागार, नोएडा सेक्टर 12 में आयोजित 37वीं विशाल सम्मान समारोह में 51 महानुभावों को “सत्य सनातन वैश्विक गौरव सम्मान 2082″से तथा 31समाजसेवियों, शिक्षाविदों, प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञों को विक्टोरिया यूनिवर्सिटी इराक, तथा SIS यूनिवर्सिटी USA द्वारा संयुक्त रूप से मानद डॉक्टरेट सम्मान से डा सच्चिदानंद शांडिल्य, चेयरमैन GARC द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व अधिकारी एवं विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री डा गोपाल भगत रहे। इस भव्य समारोह में वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल पाण्डेय को समाजसेवा एवम् पत्रकारिता के क्षेत्र में, डॉ गोपाल भगत को संस्कृति, गौ एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि के साथ साथ ” सनातन गौरव वैश्विक सम्मान से नवाजा गया।
इस कार्यक्रम में सिरसा से डॉ जयमुनि गोयल, देहरादून से ITRA के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सरबजीत सिंह, गुरुग्राम से डॉ सीमा सोनी, डॉ महेंद्र सिंह आहूजा, बिजनौर से डा नीरज कुमार, वैशाली से डॉ जैसमीन जादौन, डॉ प्रवीण राय,