Noida में तेज रफ्तार लैंबॉर्गिनी कार ने दो मजदूरों को मारी टक्कर

तेज रफ्तार लैंबॉर्गिनी कार ने दो मजदूरों को मारी टक्कर

 Noida तेज रफ्तार लैंबॉर्गिनी कार ने दो मजदूरों को मारी टक्कर,हादसे में दोनों मजदूर घायल ल,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल मजदूरों को अस्पताल में कराया भर्ती कार चालक को कार समेत लिया हिरासत मेंउक्त एक्सीडेंट चरखा गोलचक्कर, सेक्टर 94 के पास हुआ है, जिसमे दो मजदूर घायल हुए है, तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच दोनों घायलों को अस्पताल भेजवाया गया |दोनों की स्थिति ख़तरे से बाहर हैड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए, गाडी को कब्जे में ले लिया गया है |मुक़दमा पंजकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है |

Related posts

Leave a Comment