ऑनलाइन ट्रेडिंग व स्टॉक मार्किट के नाम पर ठगी करने वाला 01 शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया
Noida थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये वादी मुकदमा के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग व स्टॉक मार्किट के नाम पर 97 लाख 40 हजार रूपये की धोखाधडी करने वाला 01 शातिर साइबर अपराधी उत्सव कालरा पुत्र राज कालरा को रोहिणी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
ऑनलाइन ट्रेडिंग व स्टॉक मार्किट में निवेश कराने के नाम पर वादी मुकदमा के बैंक खाते से 97,40,000(97 लाख 40 हजार रूपये) की साइबर धोखाधडी की गयी थी।
उक्त अभियोग की विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन से अभियुक्त उत्सव कालरा का नाम प्रकाश मे आया। अभियुक्त के द्वारा संदिग्ध बैंक खाते का संचालन कर उस खाते में 84,15,000 रूपये प्राप्त किये गये थे। अभियुक्त, अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी खाते खुलवाकर कमिशन प्राप्त कर आगे दुबई में अन्य अपराधियों को बैंक खाते देने का भी काम करता है, तथा उक्त अपराधी हवाला के कारोबार से भी जुडा होना ज्ञात हुआ है, जिसके सम्बन्ध मे छानबीन की जा रही है। उक्त अपराधी शातिर किस्म का साइबर अपराधी है। जिसके विरूद्ध अन्य थानों पर भी अभियोग पंजीकृत है।
इस प्रकरण में 8,04,633 रूपये वादी मुकदमा के वापस कराये जा चुके है। शेष को वापस कराये जाने की प्रक्रिया प्रचलित है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।