मोबाइल फोन स्नैच करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
Noida थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नोएडा व दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल आदि स्नैच करने वाले दो अभियुक्त 1.रितेश उर्फ दांत पुत्र बलराम सिंह 2.अभिषेक उर्फ कालू पुत्र महेश यादव को एफएनजी सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से स्नैच किये हुए तीन मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल व एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.रितेश उर्फ दांत पुत्र बलराम सिंह निवासी ग्राम नीरपुर जनपद समस्तीपुर बिहार वर्तमान पता ग्राम सोरखा, थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 19 वर्ष।
2.अभिषेक उर्फ कालू पुत्र महेश यादव निवासी ग्राम सोरखा, थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 26 वर्ष।