Noida, HCL Group ने आज नोएडा में एचसीएल साईक्लोथॉन के तीसरे संस्करण का आयोजन किया। इसमें भारत के 24 राज्यों के 2,600 से अधिकसाईकलचालकों ने हिस्सा लिया। रेस की शुरुआत गौर सिटी चौक से हुई और यह नोएडा-ग्रेटर नोएडा लिंक रोड से होते हुए 10 किलोमीटर लंबे मार्ग से गुजरी। इसमें 150 प्रोफेशनल साईक्लिस्ट, 1350 शौकिया राइडर्स, और 1,100 ग्रीन राईडर्स ने हिस्सा लिया। इसके अलावा आस-पास के गाँवों से 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 65 कॉलेज गर्ल्स भी इसमें शामिल हुईं।
इस साईकल रेस का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के साथ गठबंधन में साईक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अधीन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग ने भी सहयोग दिया। इस रेस में एशिया की किसी भी साईकल रेस से अधिक 33.6 लाख रुपए के पुरस्कार दिए गए। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त, मिस लक्ष्मीसिंह थीं तथा गेस्ट ऑफ ऑनर, श्री शिखर मल्होत्रा, डायरेक्टर, एचसीएल ग्रुप एवं सीईओ, एचसीएल हेल्थकेयर और श्री मनिंदर सिंह, सेक्रेटरी जनरल, सीएफआई थे।
HCL Group

HCL Group साइक्लोथॉन साल 2023 में शुरू की गई थी। इसके बाद यह तेजी से भारत की मुख्य साइकिल रेसों में से एक बन गई। इसका आयोजन हर साल नोएडा, चेन्नई और हैदराबाद में किया जाता है। इसमें अभी तक लगभग 12,000 साइकिल चालक हिस्सा ले चुके हैं। राज्य सरकारों के सहयोग से यह रेस एक सुरक्षित, वाहन-मुक्त वातावरण में आयोजित होती है, जिसमें शौकिया साइकिल चालक हिस्सा लेते हैं। साइकिल चलाने का प्रोत्साहन देने के लिए यह CI-सर्टिफाइड प्रोफेशनल्स को एक प्रतियोगी मंच उपलब्ध कराती है। एचसीएल साइक्लोथॉन पूरे देश में एक फिटनेस अभियान बन चुकी है, जो लोगों को स्वस्थ और चुस्त जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करती है।
साइक्लोथॉन में हर आयु समूह और कौशल स्तर के साइकिल चालकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोफेशनल रोड रेस (50 किमी), एमेचर रोड रेस (60 किमी), एमेचर एमटीबी रोड रेस (26 किमी) और ग्रीन राइड (10 किमी) श्रेणियों में रेस का आयोजन हुआ।श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने कहा, “यह देखकर अच्छा लगता है कि एचसीएल साइक्लोथॉन नोएडा में फिटनेस और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा दे रही है। यह कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं बल्कि एक सुरक्षित और हरे-भरे शहर के हमारे उद्देश्य को भी मजबूत करता है। हम नोएडा को साइकिलिंग और फिटनेस केंद्र बनाने के लिए आशान्वित हैं।”
HCL Groupने साइक्लोथॉन में सहयोग देने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस विभाग को पानी की बोतलें, बैग और स्मार्टवॉच वितरित करके सम्मानित किया।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm